बार ऐसोसिएशन महरौनी की कलम बंद हड़ताल


(ललितपुर जनप्रिय न्यूज) बार एसोसिएशन ने ललितपुर मे अधिवक्ताओं के विरूद्ध  मुकदमा लिखे जाने पर अपना विरोध दर्ज किया |अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल की और नगर मे मोटरसाइकिल रैली निकाल कर विरोध दर्ज किया |बार ऐसोसिएशन ने प्रशासन को ज्ञापन सौपकर ललितपुर मे अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुऐ मुकदमे को वापस लेने की मांग की एवं निष्पक्ष जाँच की मांग की |इस मौके पर प्रेमनारायण सोनी, शालिगराम व्यास, राकेश कुमार वैद्य, रामविलास खरे, कुलदीप खरे, सुन्दर लाल, लोकपाल सिंह, अखिलेश दीक्षित,ब्रजेश त्रिपाठी, कैलाश तिवारी,अकबर खां, सहित सभी अधिवक्ता गण उपस्थित थे ।