(ललितपुर जनप्रिय न्यूज)। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम धवा में बड़े तालाब के पास नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने से गांव में हड़कंप मच गया, मृतक की शिनाख्त गांव के ही छोटू बरार पुत्र आलम के रूप में की गई जो बीते चार दिनों से अपने घर से गायब बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह बिरजू पटैल के खेत के पास खेतों में पानी लगा रहे कुछ किसानों को नीम के पेड़ पर कुछ संदिग्ध सा लटका दिखाई दिया, ग्रामीणों द्वारा पास जाकर देखा तो फंदे पर एक युवक की लाश लटकती दिखाई दी। मामले की जानकारी पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी, मृतक की शिनाख्त छोटू बरार के रुप में उसके पिता आलम द्वारा की गयी। छोटू की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाऐं व्याप्त हैं। घटना की सूचना मड़ावरा पुलिस को दी गयी। उपनिरीक्षक अभयपाल सिंह द्वारा मौके पर पहुंच शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फिलहाल मामले को मड़ावरा पुलिस प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मानकर चल रही है, वहीं घटनास्थल के हालात और चार दिनों से छोटू का घर से गायब रहना मामले को संदेहास्पद बनाते दिख रहे हैं।
संदिग्धावस्था में लटका मिला युवक का शव बीते चार दिनों से था घर से गायब था मृतक