पनारी में युवक की संदिग्ध मौत,


(ललितपुर जनप्रिय न्यूज़)पनारी में एक युवक की सड़क किनारे लाश मिली है। मृतक कैलाश पुत्र भइया लाल एक आरा मशीन पर मजदूरी का काम करता था वह सुबह लगभग 9:00 बजे घर से निकला था देर शाम तक घर ना वापस आने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की गांव के पास रोड के किनारे  युवक पड़ा मिला ।आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं मृतक का भाई नामजद कुछ लोगों पर  हत्या काआरोप लगा रहा है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।