स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत आज सदर विधायक के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान


(ललितपुर  जनप्रिय न्यूज) -भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश में चल रहे स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत आज ललितपुर में घन्टाघर, जगदीश मार्केट,समैया गली,ललित टाकीज आदि क्षेत्र में  सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड के नेतृत्व में  विशाल स्वच्छता का अभियान चलाया गया जिसमें समस्त कार्यकर्ताओं ने झाड़ू,फावड़ा,तसला इत्यादि की मदद से गलियों में स्वच्छता का कार्य किया साथ ही समस्त लोगों को स्वच्छता के वारे में वताया।इस अवसर   विधायक ने  कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने सबसे पहले सत्ता संभालते ही गन्दगी को दूर भगाने हेतु स्वच्छता को चुनौती पूर्ण ढंग से लिया। उन्होंने सन्देश दिया था कि सबसे पहले हम अपने को और अपने घर को स्वच्छ रखें तत्पश्चात पड़ोस और‌मु हल्ले को  स्वक्ष रखें । इस अवसर पर, जिलाअध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, जिला महामंत्री महेश भैया, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम,जिला उपाध्यक्ष बसन्ती लारिया, अजय जैन साईकिल, निवर्तमान नगर अध्यक्ष राजेश लिटौरिया, विशाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।