गल्ला खरीद की दुकान पर पकड़ा सरकारी चावल मंडी समिति ने सस्पेंड किया फर्म का लाइसेंस


(ललितपुर जनप्रिय न्यूज)। सरकार द्वारा प्रस्तावित किसान संशोधन कानूनों को वापस लेने ने बाद मड़ावरा क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के खरीद-बिक्री कर रहे व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन की नकेल अब कसती नजर आ रही है। उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडेय द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर गल्ला मंडी के बाहर खरीद-फरोख्त कर रहे व्यापारियों की दुकानें बंद करवाते हुये उन्हें नियमानुसार लाइसेंस लेकर व्यापार करने की हिदायत दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम द्वारा ग्राम बम्होरीकला में मदनपुर रोड पर गल्ला खरीद की एक दुकान का औचक मुआयना किया गया। इस दौरान मौजूद दुकानदार द्वारा शुभम ट्रेडर्स के नाम से खरीद-फरोख्त किया जाना बताया गया लेकिन दुकान के निरीक्षण के दौरान वहां सरकारी बोरियों में चावल रखा हुआ पाया गया। चावलों के बारे में दुकानदार द्वारा मौके पर कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये गये जिसपर एसडीएम द्वारा दुकानों को मय माल के सीज कर कृषि उत्पादन मंडी समिति तथा खाद्य पूर्ति विभाग को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। एसडीएम द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवैध कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मचा है। कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव जी0के0 तिवारी ने बताया कि एसडीएम मड़ावरा के निरीक्षण के आख्या के आधार पर की गयी आवश्यक जांच में पाया कि मड़ावरा के थोक लाइसेंस  के नाम पर मंडी परिसर से बाहर गल्ला खरीदी की जा रही थी जिसके चलते फर्म का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।