(ललितपुर जनप्रिय न्यूज)। आज कम्पनी बाग में दैनिक मोर्निंग वाक / व्यायाम / योग करने वाले विभिन्न लोगों ने एक ज्ञापन डी एम को दिया। जिसमे बताया कि स्थानीय कम्पनी बाग में नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा एक जिम कई मशीनों से सुसज्जित स्थापित है । उक्त जिम कोरोनाकाल के कारण कई महीनों से बन्द पड़ी हुई है । इसके कारण सैकड़ों स्त्री - पुरुष जो कि सुबह मोर्निंग वाक पर आकर जिम जाकर व्यायाम करना चाहते हैं , वंचित रह जाते हैं । पहले नगर पालिका परिषद द्वारा महिलाओं के लिए सुबह 5 बजे से 7 बजे तक तथा पुरुषों के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक की व्यवस्था की थी । इस व्यवस्था से जिम का संचालन सुचारू रूप से हो रहा था। मांग की गई है कि शीघ्र अतिशीघ्र जिम का संचालन सुचारू रूप से किया जाये तथा नगर पालिका परिषद के एक स्थायी स्टाफ को तैनात किया जाए। ज्ञापन पर नरेन्द्र कडंकी , नाती राजा , रामेश्वर सड़ैया , ओमप्रकाश किलेदार , प्रदीप चिगलौआ , सिद्धार्थ शर्मा , विवेक चौपड़ा , सोनू जायसवाल , विजय कॉफी , अनूप ताम्रकार , राजपालसिंह , प्रियदर्शी झा , अजय सोनी , मनीष सिंघई , राजेश जैन बल्ली , हेमंत कुमार , विनय कुमार जैन , खुमान रायकवार , योग प्रशिक्षक फूलचंद रजक , राघवेन्द्रसिंह , बाबू कुशवाहा , नितीश राय , राकेश राय , प्रमोद साहू , प्रबोध कुमार , दामोदर रजक , अनुराग सिंघई , रजनीश जैन ,आदि के हस्ताक्षर हैं ।
कम्पनी बाग में बंद पड़ी जिम को अविलम्ब चालू कराया जाये ,डी एम को सौंपा ज्ञापन