कैरियर निर्माण हेतु एन.सी.सी का प्रशिक्षण प्राप्त करें युवा -कैप्टन पंकज शर्मा,एन सी सी की भर्ती हुई


    (ललितपुर जनप्रिय न्यूज़)56 उ0प्र0 एन0सी0सी0 बटालियन, झँासी के कमान अधिकारी कर्नल एच. एम. प्रिन्जा के निर्देश पर प्रभारी प्राचार्य ओमप्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता तथा महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी एवं कम्पनी कमाण्डर कैप्टन पंकज शर्मा के निर्देशन में बटालियन झाँसी से पधारे सूबेदार एम.एल. गुरूंग एवं हवलदार मोनिन्दर सिंह द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक भर्ती सम्पन्न की गई। जिसमें सशस्त्र सेनाओं में जाने हेतु युवा अभ्यर्थियों का कड़े शारीरिक, एवं मानसिक परीक्षण ( लिखित परीक्षा) तथा साक्षात्कार के पश्चात चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कर कमान अधिकारी झांसी के अनुमोदन हेतु सुरक्षित किया गया।