(जनप्रिय ललितपुर न्यूज) टिड्डी दल की चहलकदमी से जनपद के किसानों में दहशत का माहौल है। हमारे प्रतिनिध ने बताया कि जखौरा क्षेत्र में टिड्डियों का दल उड़ता हुआ देखा गया वहीं यह दल सतरवांस क्षेत्र में भी उड़ता हुआ दिखायी दिया, जो महरौनी में जाता हुआ दिखायी दिया। टिड्डों की हल चल से किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया गया कि ग्राम राजपुर, कोटरा, मऊ, म्यांव, मुकटौरा आदि ग्रामों में रविवार की दोपहर आसमान में ट्डिडी आए और खेतों में खड़ी फसलों को चट करने लगे। ग्रामीणों ने ढोल, थाली, पटाखों की आवाजों से उन्हे भगाया। इसके बाद कीटनाशक दवाओं का फसलों पर छिड़काव शुरू कर दिया। जिसके बाद टिड्डी दल आसमान से उड़ कर चला गया। टिडडी दल ने सब्जियों, उर्द, मूंग की फसलों का मामूली नुकसान कर दिया। कृषि विभाग के अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि टिड्डी दल से नुकसान के लिए किसान सजग रहे और शोरगुल कर उन्हे भगाए। रात के समय टिड्डी दल ज्यादा नुकसान करता है इसलिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करें व टीन, डिब्बा, टोल, थाली बजाकर उन्हे भगाए। इसके साथ ही खेत की मेड़ के किनारे घासफूस में धुंआ करें। कृषि विभाग को सूचना दें।
टिड्डी दल कई ग्रामों में पहुंचा, किसानों ने शोरगुल कर भगाया